Saturday, August 17, 2019

Railway RRC Group D Form Status, Online Correction 2019






रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने उन आवेदकों को एक और मौका दिया है | जिनका फॉर्म लेवल वन पदों के लिए रिजेक्ट हुआ था। इस बारे में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि ग्रुप डी पोस्ट भरने के बाद कुछ आवेदकों का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें पता नहीं था कि क्या करना है। ऐसे में लाखों छात्र असमंजस में थे कि उन्हें दोबारा मौका मिलेगा या नहीं। 









ऑफिशल नोटिस के मुताबिक कई छात्रों के फॉर्म गलत सिग्नेचर, फोटो  ठीक से अपलोड न करने कारण रिजेक्ट कर दिए गए थे। इस बारे में रेलवे को काफी शिकायतें मिली थी क्योंकि फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद आवेदकों को उनमें सुधार का कोई मौका नहीं दिया गया और न ही उन्हें आगे इसमें सुधार का कोई विकल्प दिया गया था।







आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो संबंधित आरआरबी वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। 




यहां हम आपको ऑफिशल नोटिस और Re Upload Photo / Signature  का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।






RRB Group D Rejected Form 2019 से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें


For Re Upload Photo / Signature (Rejected Candidate Only)


















(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)







No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...