Monday, August 26, 2019

Bihar B.Ed 2019: बिहार बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु










बिहार में पहली बार चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन एक सितंबर तक कर सकते हैं। 




परीक्षा 15 सितंबर को होगी। रिजल्ट 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा। 23 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। दाखिले की प्रक्रिया 27 सितंबर तक पूरी कर लेनी है। नए सत्र की शुरुआत 30 सितंबर को होगी। चार वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता राज्य में बहुत कम ही कॉलेजों को मिली है। इनकी संख्या मुश्किल से आधा दर्जन है। 



 अब छात्रों को स्नातक तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसमें आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को इंटर में सामान्य श्रेणी वाले छात्रों को 50 प्रतिशत अंक, ओबीसी छात्रों को 45 प्रतिशत और एससी/एसटी को 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए। चार वर्षीय बीएड कोर्स के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी के छात्रों का 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दाखिला होगा। वहीं, दूसरे श्रेणी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत अंक तय किये गये हैं।



ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप शाहिद डिजिटल सेवा मस्जिद रोड रामनगर बाज़ार मधेपुरा से संपर्क कर सकते है| 9470849403,9973067723,9199919914








आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.


No comments:

Post a Comment

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...