Monday, August 19, 2019

सीटीईटी 2019 (CTET 2019) दिसंबर 2019 आज 19-08-2019 से आवेदन सुरू नोटिफिकेशन, तारीख, योग्यता मापदंड, आवेदन आदि


जानें CTET एग्जाम के बारे में सब कुछ









अगर आप करियर में टीचर बनने की चाह रखते हैं तो इसका पहला पड़ाव है सीटीईटी का एग्जाम. इस एग्जाम को क्लियर करके आप टीचर बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद संबंधित स्कूलों के प्रतियोगी एग्जाम पास करके आप टीचर बन सकते हैं. जानें इस एग्जाम के बारे में सब-कुछ:




कब होता है आयोजित
सीटीईटी एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है. 



कौन कर सकता है सीटीईटी क्लियर
सेंट्रल टीचर एलिजिबीलीटी टेस्ट में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वाले उम्मीदवार ही क्लियर कर सकते हैं.




क्या है एग्जाम
एग्जाम क्लियर करने का अर्थ नौकरी मिलना नहीं है. इसका मतलब यह है कि आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है. रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्क्स सर्टिफिकेट सात सालों तक वैलिड माना जाता है. ये परीक्षा आवेदक चाहे जितनी बार दे सकते हैं. एक बार क्वालिफाई कर चुके आवेदक अपना स्कोर बेहतर करने के लिए दोबारा भी यह परीक्षा दे सकते हैं.




कहां मिल सकती है नौकरी
सीटीईटी द्वारा आप केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं. यही नहीं अच्छे प्राइवेट स्कूलों में भी सीटीईटी की डिमांड है.




कैसा होता है एग्जाम
सीटीईटी एग्जाम में पहले पेपर में 5 सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन में 30 प्रश्न होते हैं. इन प्रश्नों में चाइल्ड डेलवपमेंट, लैग्वेज I और लैंग्वेज II, मैथ्स और पर्यायवरण विषय से जुड़ें सवाल शामिल होते हैं.



महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख19 अगस्त 2019
आवेदन शुरू होने की तारीख19 अगस्त 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख18 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख23 सितंबर 2019
आवदेन पत्र में सुधार करने की तारीख27 सितंबर 2019 से 3 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड की तारीखनवंबर 2019 के तीसरे हफ्ते में
परीक्षा तारीख8 दिसंबर 2019
आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने की तारीखदिसंबर 2019
परीक्षा परिणाम जारी होने तारीखदिसंबर 2019










(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)




No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...