Monday, August 26, 2019

Bihar B.Ed 2019: बिहार बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु










बिहार में पहली बार चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन एक सितंबर तक कर सकते हैं। 




परीक्षा 15 सितंबर को होगी। रिजल्ट 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा। 23 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। दाखिले की प्रक्रिया 27 सितंबर तक पूरी कर लेनी है। नए सत्र की शुरुआत 30 सितंबर को होगी। चार वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता राज्य में बहुत कम ही कॉलेजों को मिली है। इनकी संख्या मुश्किल से आधा दर्जन है। 



 अब छात्रों को स्नातक तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसमें आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को इंटर में सामान्य श्रेणी वाले छात्रों को 50 प्रतिशत अंक, ओबीसी छात्रों को 45 प्रतिशत और एससी/एसटी को 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए। चार वर्षीय बीएड कोर्स के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी के छात्रों का 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दाखिला होगा। वहीं, दूसरे श्रेणी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत अंक तय किये गये हैं।



ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप शाहिद डिजिटल सेवा मस्जिद रोड रामनगर बाज़ार मधेपुरा से संपर्क कर सकते है| 9470849403,9973067723,9199919914








आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.


Sunday, August 25, 2019

बिहार मदरसा बोर्ड के वेबसाइट में कुछ भी जानकारी मौजूद नहीं है।





बिहार मदरसा बोर्ड को अपने मदरसे में आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ अपने (बोर्ड ) को भी Modern  होना चाहिए, क्योंकि की इस आधुनिक जमाने में बोर्ड के वेबसाइट में कुछ भी जानकारी मौजूद नहीं है। सभी हवाबाजी में manual  काम होता है।




अभी science  के भर्ती के बारे में कोई भी नोटिफिकेशन नहीं है। अखबार वाले हवा में ही कुछ से कुछ लिखता है जिसका कोई प्रमाण नहीं है।




बोर्ड के साइट में तो बोर्ड के circular, notification, contact details, list of madarsa under board, budgets etc  कुछ भी नहीं है।




सबसे पहले बोर्ड को empower and technical modernize  होना जरूरी है।












आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)










Wednesday, August 21, 2019

Bihar Police SI Online Form 2019






बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बिहार सरकार ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 29,000 पदों पर भर्तियों के लिए ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए विभाग की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी  नहीं  किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. बिहार कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 29,000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 









(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)




Tuesday, August 20, 2019

Bihar State Madarsa Shiksha Board Teacher Recruitment 2019 – Post 3300

Bihar State Madarsa Shiksha Board Teacher Recruitment 2019 – Post 3300




ऑनलाइन अप्लाई लिंक 17.08.2019 को Active होना था लेकिन नहीं हुआ |
 अप्लाई लिंक एक्टिव न होने का Reason का Official नोटिस भी नहीं जारी हुआ है |



बहुत लोगो के मन मे सवाल है की यह वेकेंसी Fake तो नहीं है तो  आपको पता होगा की बिहार की  लगभग भर्ती की जानकारी का नोटिस सबसे पहले स्थानीय अखबार के माध्यम से ही प्रकाशित की जाती है और इसी तरह इस Vacancy की जानकारी भी स्थानीय अखबार के माध्यम से जारी हुई थी |
लेकिन जैसा की आप सबको पता है की 17.08.2019 को अप्लाई ऑनलाइन शुरू होने वाला था लेकिन शुरू भी नहीं हुआ और कोई नोटिस भी नहीं हुआ है | अक्सर ऐसा देखा जाता की कई सारी भर्ती निकालने के बाद भी cancel हो जाती है या फिर दिये गए time पर वह भर्ती पूरी नहीं हो पाती है | इसी तरह कुछ अभी हुआ जो की समय पर Form जारी नहीं हुआ है |

इंतज़ार करे भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी या नहीं |





(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)




Monday, August 19, 2019

सीटीईटी 2019 (CTET 2019) दिसंबर 2019 आज 19-08-2019 से आवेदन सुरू नोटिफिकेशन, तारीख, योग्यता मापदंड, आवेदन आदि


जानें CTET एग्जाम के बारे में सब कुछ









अगर आप करियर में टीचर बनने की चाह रखते हैं तो इसका पहला पड़ाव है सीटीईटी का एग्जाम. इस एग्जाम को क्लियर करके आप टीचर बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद संबंधित स्कूलों के प्रतियोगी एग्जाम पास करके आप टीचर बन सकते हैं. जानें इस एग्जाम के बारे में सब-कुछ:




कब होता है आयोजित
सीटीईटी एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है. 



कौन कर सकता है सीटीईटी क्लियर
सेंट्रल टीचर एलिजिबीलीटी टेस्ट में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वाले उम्मीदवार ही क्लियर कर सकते हैं.




क्या है एग्जाम
एग्जाम क्लियर करने का अर्थ नौकरी मिलना नहीं है. इसका मतलब यह है कि आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है. रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्क्स सर्टिफिकेट सात सालों तक वैलिड माना जाता है. ये परीक्षा आवेदक चाहे जितनी बार दे सकते हैं. एक बार क्वालिफाई कर चुके आवेदक अपना स्कोर बेहतर करने के लिए दोबारा भी यह परीक्षा दे सकते हैं.




कहां मिल सकती है नौकरी
सीटीईटी द्वारा आप केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं. यही नहीं अच्छे प्राइवेट स्कूलों में भी सीटीईटी की डिमांड है.




कैसा होता है एग्जाम
सीटीईटी एग्जाम में पहले पेपर में 5 सेक्शन होते हैं. हर सेक्शन में 30 प्रश्न होते हैं. इन प्रश्नों में चाइल्ड डेलवपमेंट, लैग्वेज I और लैंग्वेज II, मैथ्स और पर्यायवरण विषय से जुड़ें सवाल शामिल होते हैं.



महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख19 अगस्त 2019
आवेदन शुरू होने की तारीख19 अगस्त 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख18 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख23 सितंबर 2019
आवदेन पत्र में सुधार करने की तारीख27 सितंबर 2019 से 3 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड की तारीखनवंबर 2019 के तीसरे हफ्ते में
परीक्षा तारीख8 दिसंबर 2019
आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने की तारीखदिसंबर 2019
परीक्षा परिणाम जारी होने तारीखदिसंबर 2019










(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)




Saturday, August 17, 2019

Bhupendra Narayan Mandal University ने जारी किया डिग्री पार्ट-3 का परीक्षा परिणाम










बीएन मंडल वि’श्वविद्यालय  ने कोशी प्रमंडल के वाणिज्य संकाय के डिग्री पार्ट 3 परीक्षा-2018 का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। 

 विज्ञान संकाय का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जा सकता है। जबकि कला संकाय के रिजल्ट में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा।


छात्र विवि के वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस पेज के निचे डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।






(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)




Railway RRC Group D Form Status, Online Correction 2019






रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने उन आवेदकों को एक और मौका दिया है | जिनका फॉर्म लेवल वन पदों के लिए रिजेक्ट हुआ था। इस बारे में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि ग्रुप डी पोस्ट भरने के बाद कुछ आवेदकों का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें पता नहीं था कि क्या करना है। ऐसे में लाखों छात्र असमंजस में थे कि उन्हें दोबारा मौका मिलेगा या नहीं। 









ऑफिशल नोटिस के मुताबिक कई छात्रों के फॉर्म गलत सिग्नेचर, फोटो  ठीक से अपलोड न करने कारण रिजेक्ट कर दिए गए थे। इस बारे में रेलवे को काफी शिकायतें मिली थी क्योंकि फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद आवेदकों को उनमें सुधार का कोई मौका नहीं दिया गया और न ही उन्हें आगे इसमें सुधार का कोई विकल्प दिया गया था।







आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो संबंधित आरआरबी वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। 




यहां हम आपको ऑफिशल नोटिस और Re Upload Photo / Signature  का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।






RRB Group D Rejected Form 2019 से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें


For Re Upload Photo / Signature (Rejected Candidate Only)


















(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)







Thursday, August 15, 2019

बिहार आईटीआई 2019 काउंसलिंग | Bihar ITI 2019 Counselling








बिहार आईटीआई परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीसीईसीईबी के द्वारा  काउंसलिंग आयोजित की जाती है। बिहार आईटीआई काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती थी |




 लेकिन इस वर्ष यानि 2019 में बिहार आईटीआई काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम से 14-08-2019 से आयोजित की जा रही है |



काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है।






इच्छुक उम्मीदवार बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इस पेज में निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।












ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए यहाँ क्लिक करे






(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)














Tuesday, August 13, 2019

Jeevika Admit Card 2019 डाउनलोड करें यहाँ से




download karen bihar jeevika ka admit card yaha se. brlps jeevika admit card download karne ke liye niche ke link ka upyog karen.





विका के बहुत सारे पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया था और अब सभी विद्यार्थियों को इसके एग्जाम का इन्तजार है और अब सभी लोग brlps jeevika admit card 2019 की सर्च कर रहे हैं.




ऐसे में ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने बाला हूँ कि किस प्रकार आप BRLPS Admit Card Jeevika 2019 Download कर सकते हैं.




एडमिट कार्ड 14 AUG TO 25 AUG 12:00:00 PM  Download कर सकते है |





एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे








(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)





 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...