Thursday, October 12, 2023

Sahara Refund ||| सबका पैसा Finally आना शुरू !


यदि आपका भी सहारा इंडिया रिफंड पैसा अभी तक वापस नहीं मिला है तो चिंता करने की तनिक भी जरूरत नहीं है क्योंकि अमित शाह जी की तरफ से एक नया बयान सामने आ चुका है। पैसे रिफंड मामले को लेकर अमित शाह जी ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कुछ बातें शेयर किया। आखिर सहारा इंडिया का पैसा लोगों तक कब वापस आएगा और उनके बैंक खाते में कब तक ट्रांसफर किया जाएगा इसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा की जा रही है।




यदि आप भी सहारा इंडिया निवेदक है अपने पैसे रिफंड को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो यह एक खुशखबरी भरा मैसेज है। आपको बता दे सर की फाइनली शहर की तरफ से अंडर प्रोसेसिंग वालों का क्लियर होने लगा है और पेमेंट स्टार्ट हो चुकी है। आपका क्या स्टेटस अभी बता रहा है यदि आपने सहारा रिफंड पोर्टल से आप ऑनलाइन आवेदन किया था इसे जाकर एक बार जरूर से चेक करें।


 

बीते दिन अमित शाह एक ट्वीट करते हुए बताया कि सहारा निवेशक को कल 10 अक्टूबर 2023 के बाद से पैसे ट्रांसफर शुरू किया जाएगा जिसका भी 45 दिन पूरे हो गए हैं केवल उन्हें ही ₹10,000 पहले चरण में वापस किया जाएगा। अमित शाह द्वारा जारी किए गए इस बयान के बाद सहारा निवेशकों में एक खुशियों की लहर दौड़ी है। 

कैसे करें सहारा रिफंड स्टेटस चेक ?

यदि आपने भी सहारा रिफंड ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया था तो स्टेटस की जानकारी जरूर से प्राप्त। सहारा रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद अपने आधार कार्ड के लास्ट चार डिजिट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपसे ओटीपी पूछा जाएगा आपके मोबाइल पर जो भी ओट से आरसी की तरफ से आएगा उसे इंटर करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। 


     कब तक मिलेगा सहारा का रिफंड ?

पोर्टल में लोगिन करने के साथ ही आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस नजर आने लगेगा। आज के समय में अधिकांश लोगों का यहां पर स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग ही बताया जा रहा है। कुछ लोगों को मोबाइल पर मैसेज भी मिला था जिसमें उनकी स्टेटस की जानकारी दी गई। रिजेक्ट काफी कम ही लोगों का हुआ है और हुआ भी है तो उसका कारण बताया गया है। आप सभी से रिक्वेस्ट है आप कुछ दिनों का इंतजार और कीजिए आपका सहारा रिफंड पैसे आपके बैंक खाते में जल्द ही वापस मिलने लगेंगे।





We're here to help ! For any further queries, please feel free:

Regrad,
Rural Authorized Person
Wasim Raza
Address:- Masjid Road Ramnagar Bazar Kumarkhand Madhepura
Mob:- 9470849403, 9973067723



 

Thursday, October 5, 2023

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 ||| मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना केवल अल्पसंख्यक समुदाय के युवा ही आवेदन कर सकते है |

 


अल्पसंख्यक युवाओं को अपना बिजनैस करने के लिए बिहार सरकार दे रही है पूरे ₹ 10 लाख का लोन, जाने क्या है पूरी योजना 


बिहार राज्य  के सभी अल्पसंख्यक बेरोजगार युवाओं  को अपना – अपना  खुद का  बिजनैस  करने के लिए  बिहार सरकार  पूरे  ₹ 10 लाख रुपयो  का  लोन दे  रहा है और इसीलिए हम, आपको इस ब्लॉग  मे विस्तार से Mukhyamantri Alpsankhayak Udyami Yojana 2023-24  के बारे में बतायेगे जिसकी पूरी एंव विस्तृत जानकारी पाने हेतु  आपको ध्यानपूर्वक इस ब्लॉग को पढ़ना होगा।
  


आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

* निवास प्रमाणपत्र

*  जाति प्रमाणपत्र

* मेट्रिक प्रमाणपत्र 

* इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र 

* आधार कार्ड 

* आधार से लिंक मोबाइल नंबर 

* पैन कार्ड 

* चेक बुक 

* बैंक स्टेटमेंट 

* पासपोर्ट साइज़ फोटो 

* हस्ताक्षर का नमूना



जैसा की आप सभी जानते है की बिहार सरकार के तरफ से युवाओ को अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के तहत अभी तक लाभ दिया जा रहा था |




किन्तु इस बार अब सरकार के तरफ से बिहार राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इसकी एक तहत एक अलग-अलग योजना के तहत लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर तिथि जारी कर दी गयी है | इस योजना के तहत अब अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिको अब इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना होगा |

 Mukhyamantri Alpsankhyak Udyami Yojana के लाभ

बिहार सरकार के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपये का प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी | Udyami Yojana से बेरोजगारी दरो में कमी आएगी | इसके तहत 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जायेगे इसके अतिरिक्त 5 लाख ब्याज मुफ्त दिए जायेगे | इसके तहत लाभ के लिए चयनित युवाओ को सरकार के तरफ से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | इसके लिए उन्हें 2 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा |


Bihar Alpsankhyak Udyami Yojana के लिए योग्यता


इस योजना के तहत लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिया जायेगा |

योजना के तहत लाभ केवल बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओ को दिया जायेगा |

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए |

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए |

प्रोपराईटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालु खाता (या फर्म के नामा से चालू खाता मान्य होगा |


Bihar Alpsankhyak Udyami Yojana 2023 : Important Dates

Start date for online apply :- 05/10/2023
Last date for online apply :- 20/10/2023
Udyami Yojana Apply Mode :- Online


We're here to help ! For any further queries, please feel free:

Regrad,
Rural Authorized Person
Wasim Raza
Address:- Masjid Road Ramnagar Bazar Kumarkhand Madhepura
Mob:- 9470849403, 9973067723

Sunday, October 1, 2023

एसआईपी (SIP) निवेश क्या है: यह कैसे काम करता है ?

म्यूचुअल फंड में एसआईपी क्या है?



"इंसान कहता है की मेरे पास पैसे आये तो मैं कुछ करूँ और पैसा है के कहता है अरे इंसान तू कुछ कर तो सही तभी तो मैं तेरे पास आऊँ"

"गरीब और मध्यम वर्गीय लोग पैसे के लिए काम करते है, 
पर जो अमीर होता है उसका पैसा उसके लिए काम करता है।"

काश की मैंने? SIP 20 साल पहले लिया होता वक्त ऐसे बीत जाता है, और हम काश में फसे रह जाते है। ऐसी बहुत सारी चीजें जब हमे पता लगती है, जिससे हमारी लाइफ बदल सकती थी।

हमे कुछ सीखने को मिल सकता था, हमे तरक्की करने को  मिल सकता था। पर वक्त बीत चुका होता है और बस रह जाता है तो यह 1 काश, काश की मैंने SIP कर लिया होता।

एक व्यवस्थित निवेश योजना या एसआईपी (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है जहां एक निवेशक किसी म्यूचुअल फंड योजना का चयन करता है और इसमें तय समय पर निवेश करता है। एक एसआईपी (SIP) निवेश योजना एक बार में बड़ी राशि का निवेश करने के बजाय समय-समय पर एक छोटी राशि का निवेश करके काम करती है जिसके परिणामस्वरूप उच्च रिटर्न प्राप्त हो सकता है।


एसआईपी(SIP) एक निवेश योजना है, जिसमें छोटी-छोटी राशि से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के जरिए म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है। अगर किसी की मासिक आय कम है तो निवेश कर पाएंगे। इस योजना के तहत अंतराल में साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक में निवेश किया जा सकता है। आय के हिसाब से एसआईपी तय किया जा सकता है, इससे एसआईपी निवेशक अच्छी बचत कर सकते हैं।





Mutual Funds (SIP) में निवेश कम पैसे में शुरू कर सकते हैं, जैसे 100, 500 या 1000 रुपये से शुरुआत की जा सकती है, ज्यादा पैसों से भी शुरुआत कर सकते हैं।
 


पैसे बचाने के लिए Mutual Funds (SIP) सबसे बेहतरीन रास्ता है, इसमें निवेशक के ऊपर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ता है। अपनी आय के हिसाब से निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। 

 

Mutual Funds (SIP) में निवेश करने के लिए इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म है। निवेश के लिए कहीं आने जाने की जरूरत नहीं है। फ़िलहाल के वक्त में पैसों की बचत करना बहुत जरुरी है, यह इमरजेंसी की स्थिति में मदद करते हैं।




एसआईपी के फायदे ||| Benefits of SIP

  • Mutual Funds (SIP) में निवेश करने के कई फायदे हैं, जैसे अगर इनकम टैक्स स्लैब के दायरे में आते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते है, उसके लिए एसआईपी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे टैक्स रिटर्न में छूट मिल सकती है। 

  • Mutual Funds (SIP) बचत करने का एक बेहतरीन तरीका है। एसआईपी में यह बोझ नहीं होता कि आपको हर महीने पैसे देने हैं, चाहे तो सालाना निवेश भी किया जा सकता है, जिससे अच्छा खासा पैसा इकठ्ठा हो जाता है। 

  • जो रिस्क लेने से डरते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। 

  • Mutual Funds (SIP) में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, अगर लंबे वक्त तक निवेश करना है तो ज्यादा मुनाफा होता है। 

  • अगर बाजार में रिटर्न बढ़ रहा है तो एसआईपी में निवेश बढ़ा सकते हैं।




मुख्य बात

Mutual Funds (SIP) एक महान निवेश विकल्प हैं यदि आप कुछ नए लोगों के लिए अनुकूल निवेश की तलाश कर रहे हैं जिसके लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है। एसआईपी (SIP) में रुपये की औसत लागत के लाभ प्राप्त होते हैं, जो किसी को अधिक अनुशासित निवेशक बनाते हैं, और किसी को कंपाउंडिंग की शक्ति से लाभ प्रदान करते हैं। 


अगर आप सुरक्षित निवेश के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD जरूर कीजिए. लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न से कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे. इसलिए सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के साथ-साथ एक हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में SIP करें. आज की तारीख में एक हजार रुपये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं ...


छोटी राशि से निवेश की शुरुआत कर आप बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. आप महज 1000 रुपये महीने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) कर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. इसलिए आज से निवेश की शुरुआत केवल 1000 रुपये महीने से जरूर करें.




We're here to help ! For any further queries, please feel free:

Regrad,
Rural Authorized Person
Wasim Raza
Address:- Masjid Road Ramnagar Bazar Kumarkhand Madhepura
Mob:- 9470849403, 9973067723

Sunday, September 24, 2023

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 ||| बिहार एसएससी इंटर स्तरीय रिक्ति 11,098+ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है

 


 Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023:

यदि आप भी  12वी पास  है और  कम्प्यूटर टाईपिंग  की जानकारी रखते है तो आपके लिए  बिहार कर्मचारी चयन आयोग  ने,  निम्न वर्गीय लिपिक ( LDC ) सहित अन्य पदों  पर  नई भर्ती  को जारी किया है जिसके तहत आप  सरकारी नौकरी  प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस ब्लॉग में विस्तार से BSSC Inter Level Vacancy 2023  के बारे में बतायेगे।




आपको बता देना चाहते है कि, Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023  के तहत रिक्त कुल 11,098 पदों  पर भर्ती की जायेगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितम्बर, 2023 से शुरु हो चूका है, आप सभी युवा 11 नवम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते है|






Department Wise Vacancy Detail:-




Department Name

Post Name

Total Post

Road Construction Department

Lower Division Clerk

38

Prohibition Excise and Registration Department

Lower Division Clerk

340

Home Department

Lower Division Clerk

19

Home Department (Reserve Branch) Forensic Science Laboratory

Lower Division Clerk

10

Labor Resources Department

Lower Division Clerk

20

Minority Welfare Department

Lower Division Clerk

63

Environment Forest and Climate Change Department

Lower Division Clerk

30

Directorate of Planning and Training (Training Side) Labor Resources Department

Lower Division Clerk

239

Labor Commissioner Labor Resources Department

Lower Division Clerk

54

Health Department

Filaria Inspector

69

Cabinet Secretariat Official Language Department

Assistant Instructor Typing

07

Directorate General of Civil Defense Disaster Management Department

Lower Division Clerk

41

Revenue and Land Reforms Department

Revenue Staff (Rajasva Karmchari)

3559

Panchayati Raj Department

Panchayat Sachiv

3532

Lower Division Clerk

504

Mining and Geology Department

Lower Division Clerk

58

Transport Department

Lower Division Clerk

89

Urban Development and Housing Department

Lower Division Clerk

2039

SC ST Welfare Department

Lower Division Clerk

238

Cabinet Secretariat Department

Typist Cum Clerk

04

Department of Animal and Fisheries Resources

Lower Division Clerk

12

Cooperative Department

Lower Division Clerk

133






आवश्यक दस्तावेज:-

·         दसवीं का अंक प्रमाण पत्र व मूल प्रमाण पत्र

·         12वीं का अंक प्रमाण पत्र व मूल प्रमाण पत्र

·         Computer Courses with Certificate

·          चालू मोबाइल नंबर

·          ईमेल आईडी

·          आधार कार्ड

·          पासपोर्ट साइज फोटो

·          हस्ताक्षर

·          जाति प्रमाण पत्र / NCL

·          आवासीय प्रमाण पत्र





Application Fee:-

General / OBC / EWS : 540/-

SC / ST : 135/-

Female Candidate (Bihar Domicile) : 135/-









BSSC 10+2 Inter Level Eligibility:-
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.






Age Limit as on 01/08/2023:-

  • Minimum Age  : 18 Years
  • Maximum Age  : 37 Years for Male
  • Maximum Age : 40 Years for Female

Apply Online:-                         Click Here

Saturday, September 16, 2023

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 || बिहार सरकार दे रही है Self Business करने के लिए ₹10 लाख रूपए का लोन

 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार 15-09-2023 से शुरू हो चुका है।


मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8000 आवेदनों का चयन जिलावार निर्धारित लक्ष्य के आधार पर किया जाएगा।



18 वर्ष से अधिक के युवा और महिलाएं अपना नया उद्योग लगा सकते हैं। वित्तीय सहायता दस लाख रुपए तक दी जाएगी।


जिसमें अनुदान की राशि पांच लाख रुपए और शेष पांच लाख रुपए 84 किस्तों में लौटाने होंगे। ब्याज दर शून्य होगी, सिर्फ युवा उद्यमी योजना में एक प्रतिशत देय होगी।


आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

* निवास प्रमाणपत्र

*  जाति प्रमाणपत्र

* मेट्रिक प्रमाणपत्र 

* इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र 

* आधार कार्ड 

* आधार से लिंक मोबाइल नंबर 

* पैन कार्ड 

* चेक बुक 

* बैंक स्टेटमेंट 

* पासपोर्ट साइज़ फोटो 

* हस्ताक्षर का नमूना 


इस वित्तीय वर्ष के लिए 15 से 30 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किया जाएगा।




अधिक जानकारी एवम ऑनलाइन आवेदन के लिए संपर्क करें👇


Wasim Raza 
WR Enterprises Masjid Road Ramnagar Bazar Madhepura 9470849403

Friday, June 2, 2023

Ofss Bihar inter admission 2023:- आखिर कब Ofss Bihar के माध्यम से इंटर में आवेदन करने का लिंक एक्टिव होगा

 




बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर में आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 1 जून 2023 से शुरू होने वाली थी लेकिन Ofss Bihar के वेबसाइट पर तकनीकी कारणों के कारण अभी Ofss Bihar inter admission 2023 का लिंक एक्टिव नहीं किया गया है उम्मीद है कि जल्द से जल्द Ofss Bihar के माध्यम से इंटर में आवेदन करने का लिंक एक्टिव होगा |









अब आपके मन में एक प्रश्न जरूर होगा कि आधिकारिक सूचना के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2023 तक है, क्या आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ सकती है तो इसका जवाब हां है, वह इसलिए कि आवेदन की शुरुआत 1 जून 2023 से होने वाली थी परंतु अभी इसकी आवेदन शुरू नहीं हुई है इसी कारण से आवेदन तिथि बढ़ने की 100% संभावना है |



इंटर में आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

आवेदन आप ओएफएसएस बिहार के आधिकारिक वेबसाइट https://ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

Monday, March 20, 2023

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 2 बजे जारी होगा।











आज 21 मार्च को दोपहर 2 बजे बिहार बोर्ड 12 वीं  का रिजल्ट घोषित करेगा।




बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कक्षा 12वीं  इंटरमीडिएट की  परीक्षा के परिणाम आज 21 मार्च को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। 

छात्र अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com पोर्टल पर देख सकते हैं।







  तारीख और समय की घोषणा फेसबुक और ट्विटर पर की गई है।





बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा करेगा। घोषणा के तुरंत बाद, छात्र अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइटों पर जा सकते हैं। इसके अलावा, परिणाम हमारे इस पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगे।


Download Class 12th Result👇
 
Thank you
Wasim Raza
Contact Number:- 9470849403, 9973067723, 9199919914
 

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...