Thursday, October 12, 2023

Sahara Refund ||| सबका पैसा Finally आना शुरू !


यदि आपका भी सहारा इंडिया रिफंड पैसा अभी तक वापस नहीं मिला है तो चिंता करने की तनिक भी जरूरत नहीं है क्योंकि अमित शाह जी की तरफ से एक नया बयान सामने आ चुका है। पैसे रिफंड मामले को लेकर अमित शाह जी ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कुछ बातें शेयर किया। आखिर सहारा इंडिया का पैसा लोगों तक कब वापस आएगा और उनके बैंक खाते में कब तक ट्रांसफर किया जाएगा इसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा की जा रही है।




यदि आप भी सहारा इंडिया निवेदक है अपने पैसे रिफंड को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो यह एक खुशखबरी भरा मैसेज है। आपको बता दे सर की फाइनली शहर की तरफ से अंडर प्रोसेसिंग वालों का क्लियर होने लगा है और पेमेंट स्टार्ट हो चुकी है। आपका क्या स्टेटस अभी बता रहा है यदि आपने सहारा रिफंड पोर्टल से आप ऑनलाइन आवेदन किया था इसे जाकर एक बार जरूर से चेक करें।


 

बीते दिन अमित शाह एक ट्वीट करते हुए बताया कि सहारा निवेशक को कल 10 अक्टूबर 2023 के बाद से पैसे ट्रांसफर शुरू किया जाएगा जिसका भी 45 दिन पूरे हो गए हैं केवल उन्हें ही ₹10,000 पहले चरण में वापस किया जाएगा। अमित शाह द्वारा जारी किए गए इस बयान के बाद सहारा निवेशकों में एक खुशियों की लहर दौड़ी है। 

कैसे करें सहारा रिफंड स्टेटस चेक ?

यदि आपने भी सहारा रिफंड ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया था तो स्टेटस की जानकारी जरूर से प्राप्त। सहारा रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद अपने आधार कार्ड के लास्ट चार डिजिट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपसे ओटीपी पूछा जाएगा आपके मोबाइल पर जो भी ओट से आरसी की तरफ से आएगा उसे इंटर करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। 


     कब तक मिलेगा सहारा का रिफंड ?

पोर्टल में लोगिन करने के साथ ही आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस नजर आने लगेगा। आज के समय में अधिकांश लोगों का यहां पर स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग ही बताया जा रहा है। कुछ लोगों को मोबाइल पर मैसेज भी मिला था जिसमें उनकी स्टेटस की जानकारी दी गई। रिजेक्ट काफी कम ही लोगों का हुआ है और हुआ भी है तो उसका कारण बताया गया है। आप सभी से रिक्वेस्ट है आप कुछ दिनों का इंतजार और कीजिए आपका सहारा रिफंड पैसे आपके बैंक खाते में जल्द ही वापस मिलने लगेंगे।





We're here to help ! For any further queries, please feel free:

Regrad,
Rural Authorized Person
Wasim Raza
Address:- Masjid Road Ramnagar Bazar Kumarkhand Madhepura
Mob:- 9470849403, 9973067723



 

No comments:

Post a Comment

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...