म्यूचुअल फंड में एसआईपी क्या है?
"इंसान कहता है की मेरे पास पैसे आये तो मैं कुछ करूँ और पैसा है के कहता है अरे इंसान तू कुछ कर तो सही तभी तो मैं तेरे पास आऊँ"
"गरीब और मध्यम वर्गीय लोग पैसे के लिए काम करते है,
पर जो अमीर होता है उसका पैसा उसके लिए काम करता है।"
काश की मैंने? SIP 20 साल पहले लिया होता वक्त ऐसे बीत जाता है, और हम काश में फसे रह जाते है। ऐसी बहुत सारी चीजें जब हमे पता लगती है, जिससे हमारी लाइफ बदल सकती थी।
हमे कुछ सीखने को मिल सकता था, हमे तरक्की करने को मिल सकता था। पर वक्त बीत चुका होता है और बस रह जाता है तो यह 1 काश, काश की मैंने SIP कर लिया होता।
एक व्यवस्थित निवेश योजना या एसआईपी (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है जहां एक निवेशक किसी म्यूचुअल फंड योजना का चयन करता है और इसमें तय समय पर निवेश करता है। एक एसआईपी (SIP) निवेश योजना एक बार में बड़ी राशि का निवेश करने के बजाय समय-समय पर एक छोटी राशि का निवेश करके काम करती है जिसके परिणामस्वरूप उच्च रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
एसआईपी(SIP) एक निवेश योजना है, जिसमें छोटी-छोटी राशि से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के जरिए म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है। अगर किसी की मासिक आय कम है तो निवेश कर पाएंगे। इस योजना के तहत अंतराल में साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक में निवेश किया जा सकता है। आय के हिसाब से एसआईपी तय किया जा सकता है, इससे एसआईपी निवेशक अच्छी बचत कर सकते हैं।
पैसे बचाने के लिए Mutual Funds (SIP) सबसे बेहतरीन रास्ता है, इसमें निवेशक के ऊपर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ता है। अपनी आय के हिसाब से निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
Mutual Funds (SIP) में निवेश करने के लिए इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म है। निवेश के लिए कहीं आने जाने की जरूरत नहीं है। फ़िलहाल के वक्त में पैसों की बचत करना बहुत जरुरी है, यह इमरजेंसी की स्थिति में मदद करते हैं।
एसआईपी के फायदे ||| Benefits of SIP
- Mutual Funds (SIP) में निवेश करने के कई फायदे हैं, जैसे अगर इनकम टैक्स स्लैब के दायरे में आते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते है, उसके लिए एसआईपी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे टैक्स रिटर्न में छूट मिल सकती है।
- Mutual Funds (SIP) बचत करने का एक बेहतरीन तरीका है। एसआईपी में यह बोझ नहीं होता कि आपको हर महीने पैसे देने हैं, चाहे तो सालाना निवेश भी किया जा सकता है, जिससे अच्छा खासा पैसा इकठ्ठा हो जाता है।
- जो रिस्क लेने से डरते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
- Mutual Funds (SIP) में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, अगर लंबे वक्त तक निवेश करना है तो ज्यादा मुनाफा होता है।
- अगर बाजार में रिटर्न बढ़ रहा है तो एसआईपी में निवेश बढ़ा सकते हैं।
मुख्य बात
Mutual Funds (SIP) एक महान निवेश विकल्प हैं यदि आप कुछ नए लोगों के लिए अनुकूल निवेश की तलाश कर रहे हैं जिसके लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है। एसआईपी (SIP) में रुपये की औसत लागत के लाभ प्राप्त होते हैं, जो किसी को अधिक अनुशासित निवेशक बनाते हैं, और किसी को कंपाउंडिंग की शक्ति से लाभ प्रदान करते हैं।
अगर आप सुरक्षित निवेश के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD जरूर कीजिए. लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न से कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे. इसलिए सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के साथ-साथ एक हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में SIP करें. आज की तारीख में एक हजार रुपये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं ...
छोटी राशि से निवेश की शुरुआत कर आप बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. आप महज 1000 रुपये महीने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. इसलिए आज से निवेश की शुरुआत केवल 1000 रुपये महीने से जरूर करें.
Rural Authorized Person
Wasim Raza
Address:- Masjid Road Ramnagar Bazar Kumarkhand Madhepura
Mob:- 9470849403, 9973067723
No comments:
Post a Comment