Saturday, September 16, 2023

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 || बिहार सरकार दे रही है Self Business करने के लिए ₹10 लाख रूपए का लोन

 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार 15-09-2023 से शुरू हो चुका है।


मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8000 आवेदनों का चयन जिलावार निर्धारित लक्ष्य के आधार पर किया जाएगा।



18 वर्ष से अधिक के युवा और महिलाएं अपना नया उद्योग लगा सकते हैं। वित्तीय सहायता दस लाख रुपए तक दी जाएगी।


जिसमें अनुदान की राशि पांच लाख रुपए और शेष पांच लाख रुपए 84 किस्तों में लौटाने होंगे। ब्याज दर शून्य होगी, सिर्फ युवा उद्यमी योजना में एक प्रतिशत देय होगी।


आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

* निवास प्रमाणपत्र

*  जाति प्रमाणपत्र

* मेट्रिक प्रमाणपत्र 

* इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र 

* आधार कार्ड 

* आधार से लिंक मोबाइल नंबर 

* पैन कार्ड 

* चेक बुक 

* बैंक स्टेटमेंट 

* पासपोर्ट साइज़ फोटो 

* हस्ताक्षर का नमूना 


इस वित्तीय वर्ष के लिए 15 से 30 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किया जाएगा।




अधिक जानकारी एवम ऑनलाइन आवेदन के लिए संपर्क करें👇


Wasim Raza 
WR Enterprises Masjid Road Ramnagar Bazar Madhepura 9470849403

No comments:

Post a Comment

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...