बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET) 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
फॉर्म (BTET Form) 9 से 18 सितंबर तक भरे जाएंगे |
इस बार परीक्षा का कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, एससी-एसटी और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत तय किया गया है. बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Bihar STET) में वहीं शामिल हो सकते हैं जिनके स्नातक या स्नातकोत्तर में 50 फीसदी प्राप्तांक होंगे. माध्यमिक (9वीं और 10वीं) यानी पेपर-1 के सात विषयों के लिए 25 हजार 270 रिक्तियों पर आवेदन लिये जायेंगे |
वहीं उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) यानी पेपर-2 के लिए भी सात विषय के लिए 12 हजार 65 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए 1 पेपर की आवेदन फीस 500 रुपये है. यदि आप दोनों पेपर के लिए आवेदन करेंगे तो आपको 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग लोगों के लिए 1 पेपर की आवेदन फीस 300 रुपये और दोनों पेपर की फीस 500 रुपये है.
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर 1 और 2 दोनों ही 150-150 अंकों का होगा. इसमें 100 अंकों की परीक्षा विषय-वस्तु से संबंधित और 50 अंक शिक्षण, कला और अन्य दक्षता की परीक्षा के लिए निर्धारित है.
BSEB STET 2019 Application Form has been Released on 9th September 2019. Click Here to Apply Online.
Click Here to Login.
Important Dates
Submission of Online Application from | 09 to 18 September 2019![]() |
Downloading Admit Card through website | From Last week Of October 2019![]() |
Date of Examinations | 07 November 2019![]() |
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.
फेसबुक पे हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे
यूट्यूब पर सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे
BSTET में2019में उम्र सीमा 37 बस रखी गई थी जिसमें प्रशिक्षित को 10 वर्ष उच सीमा में शूट की गई थी अर्थात उनके 47 वर्ष की उम्रसीमा रखी गई थी इसलिए परीक्षा समिति बिहार से अनुरोध https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2197887773673471&id=100003568106847है की 2019 में भी प्रशिक्षित क्षकों के लिए उम्र सीमा 47वर्ष रखी जाए
ReplyDeleteबिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अनुरोध है कि बिहार एसटीइटी 2011 में ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई थी परंतु प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ऊपरी आय सीमा में 10 वर्ष छूट दी गई थी इस प्रकार प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ऊपरी आयु सीमा 47 वर्ष रखी गई थी अतः आपसे अनुरोध है कि बिहार यस टीईटी 2019 में भी प्रशिक्षित शिक्षकों की ऊपरी आयु सीमा 47 वर्ष रखने का कष्ट करें क्योंकि 8 वर्षों बाद उन्हें परीक्षा ली जा रही है धन्यवाद
DeleteOther state ke bhi stet me farm fillup Kar payenge
ReplyDeleteOther state Jharkhand ke candidate stet me farm fillup kar payenge
ReplyDelete(1) - शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए (योगा डिप्लोमा) मान्य हैं क्या?
ReplyDelete(2) - शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य अनुदेशक कि परीक्षा तिथि मे बदलाव होनी चाहिए।.
Bed 2018 To2020 seseion wala student jiska first year ka exam 9september se ho raha hai wo student applay kar sakta hai
ReplyDeleteExtremely pleasant article, I appreciated perusing your post, exceptionally decent share, I need to twit this to my adherents. Much appreciated!. Digital Seva
ReplyDelete