Tuesday, September 10, 2019

आंगनबाड़ी में सहायिका और सेविका पद के लिए वैकेंसी





आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बहाली निकली है. समेकित बाल विकास सेवा के तहत आंगनवाड़ी सहायिका, सेविका के लिए वैकेंसी निकाली हैं. अगर आप इसमें जॉब करना चाहते है तो इन पदों के लिए 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है |








ऑनलाइन एप्लीकेश प्रोसेस 5 सितंबर से शुरू हो चुका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2019 है. फॉर्मल मेगा लिस्ट 25 सितंबर को पब्लिश की जाएगी. ऑब्जेक्शन्स एक्सेप्ट करने की तारीख 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक है. आम सभा की तारीख 2-15 अक्टूबर तक है.








योग्यता समझ ले

अप्लाई करने वाले इच्छुक कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक हो. उम्र में छूट नियमों के मुताबिक दी जाएगी. किसी भी कैटेगिरी के कैंडीडेट्स के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. दोनों पदों के लिए पढ़ें शैक्षणिक योग्यता.
सहायिका पद के लिए- इस पद के लिए सिर्फ वही महीला कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकती हैं, जिनके पास बिहार अधिवास और मतदाता पहचान पत्र हो. इसके लिए कैंडीडेट्स 8वीं पास हो.
सेविका पद के लिए भी सिर्फ महिलाएं की अप्लाई कर सकती हैं. इस पद के लिए अप्लाई करने वाली कैंडीडेट्स 10वीं पास हो. उनके पास बिहार अधिवास और मतदाता पहचान पत्र ज़रूर होना चाहिए.


मधेपुरा, सुपौल के लिए अभी नहीं निकला है |







आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...