Monday, September 30, 2019

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2019: बिहार विधान परिषद ने 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली हैं. उम्‍मीदवार पूरी डिटेल जानने के बाद अप्‍लाई कर सकते हैं.






बिहार विधान परिषद ने ऑफिस अटेंडेंट और लैटर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके तहत कुल 103 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी.इच्‍छुक और  योग्‍य आवेदक ऑफिशियिल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक  नोटिफिकेशन पढ़ लें और फिर अप्‍लाई करें. आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है.








इस भर्ती की खास बात ये है कि न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता वाले जैसे दसवीं पास वाले भी अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 11 अक्‍टूबर है. इसलिए कोशिश करें कि फटाफट अप्‍लाई कर दें, जिससे आखिरी वक्‍त में किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचा जा सके, क्‍योंकि कई बार आखिरी समय में आवेदन करने से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, जिसकी उम्‍मीदवारों को समस्‍या का सामना करना पड़ता है.







किस कैटेगिरी में कितने आवेदनकुल कितने पद-103





ऑफिस अटेंडेंट- 96
लैटर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर-7




ये भी हैं जरूरी योग्‍यता



-आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- इसके साथ ही आवेदक को साइकिल चलाने की क्षमता भी होनी चाहिए.









आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.





Call / Whatsapp :- 9470849403, 9973067723, 9199919914




No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...