Wednesday, December 4, 2019

Bihar D.El.Ed ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020-22





Short Information:-Bihar School Examination Board (BSEB), Patna Is Invited Online Application Form For Taking Admission In Diploma In Elementary Education (D.El.Ed) For Two Years Course Program For Session 2020-22 Through Joint Entrance Examination-2020. Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.









Educational Qualification

  • Minimum Qualification:- Intermediate/ 10+2 or Equivalent Examination Pass With At Least 50% Marks For General Category and All Reserved Category Candidates will be given 5% relaxation.






Age Limitation

  • Age as on 01.01.2020
  • Minimum Age: 17 Years
  • Maximum Age: No Limit





Application Fee

  • UR/ EWS/ BC/ EBC: Rs. 960/-
  • SC/ ST/ Divyang: Rs. 760/-
  • Pay Application Fee Via Debit Card/ Credit Card/ Net Banking.




आवेदन की प्रक्रिया दो चरण में पूर्ण होगी। (I) पंजीकरण(II) फॉर्म भरना |
(I) पंजीकरण- प्रथम बार में अभ्यर्थी "Register (New Candidate)" पर क्लिक करें| तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर Subject Applied वित् (i) Arts/ Commerce (ii) Science (iii) Urdu चुनेगे ।
इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन क्लिक करेंगे | आवेदक को "Submit and Continue" बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानी पूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी | Submit करने के पश्चात आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर (आई0डी0) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे log In कर सकेंगे |
(II) फॉर्म भरना- आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Log In करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे | उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे |
पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति : भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (Registration Slip) उत्पन्न (Generate) होगा। आवेदक "Print Registration" बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं |
अपलोड रंगीन फोटो ग्राफ एवं हस्ताक्षर : अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5cm था होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए | * रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए | * फोटो खींचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।






Official Website Click Here


Friday, October 25, 2019

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट आ चूका है |





भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट आ चूका है अपना रिजल्ट चेक करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे |




Degree Part I Check Here


Degree Part II Check Here















Friday, October 4, 2019

CSBC ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में निकाली 11880 पदों पर भर्तियां, आज से करें आवेदन










बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए वैकेंसी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।









उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2019 है। 








12वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 1 अगस्त, 2019 से देखी जाएगी। 






वेतनमान - लेवल-3 21,700 — 69,100






आयु सीमा 
1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से होगी। मैट्रिक सर्टिफिकेट में जो आयु है, वही देखी जाएगी।





आयु में आरक्षण संबंधी छूट 
(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पांच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। 




अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - ऊॅंचाई और सीना अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - के लिए कोई अंक देय नहीं होगा।
परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।
(क) ऊॅंचाई -
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) सभी वर्गां की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(3) भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 बटालियन के लिए) - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूष के लिए-
न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 162 सेन्टीमीटर ।




(ख) सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) 
(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
 (2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) भारतीय मूल के गोरखा के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 बटालियन के लिए) -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।



चयन की प्रक्रिया-
(क) प्रथम चरण - ‘लिखित परीक्षा’ 

आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आॅब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । 
लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक
योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग होगी ।’’ 
लिखित परीक्षा में आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। 
(ख) द्वितीय चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।
फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।










आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.




Call / Whatsapp :- 9470849403, 9973067723, 9199919914

Monday, September 30, 2019

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2019: बिहार विधान परिषद ने 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली हैं. उम्‍मीदवार पूरी डिटेल जानने के बाद अप्‍लाई कर सकते हैं.






बिहार विधान परिषद ने ऑफिस अटेंडेंट और लैटर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके तहत कुल 103 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी.इच्‍छुक और  योग्‍य आवेदक ऑफिशियिल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक  नोटिफिकेशन पढ़ लें और फिर अप्‍लाई करें. आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है.








इस भर्ती की खास बात ये है कि न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता वाले जैसे दसवीं पास वाले भी अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 11 अक्‍टूबर है. इसलिए कोशिश करें कि फटाफट अप्‍लाई कर दें, जिससे आखिरी वक्‍त में किसी भी तरह की हड़बड़ी से बचा जा सके, क्‍योंकि कई बार आखिरी समय में आवेदन करने से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, जिसकी उम्‍मीदवारों को समस्‍या का सामना करना पड़ता है.







किस कैटेगिरी में कितने आवेदनकुल कितने पद-103





ऑफिस अटेंडेंट- 96
लैटर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर-7




ये भी हैं जरूरी योग्‍यता



-आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- इसके साथ ही आवेदक को साइकिल चलाने की क्षमता भी होनी चाहिए.









आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.





Call / Whatsapp :- 9470849403, 9973067723, 9199919914




Thursday, September 12, 2019

चुनाव आयोग ने शुरू किया Voter ID का वेरिफिकेशन







मतदाता सत्यापन कार्यक्रम :-     

आप क्या करें ?

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------






चुनाव आयोग का नया मेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) देशभर में एक सितम्बर से शुरू हो चुका है. इसमें मतदाता सूची को क्राउड सोर्सिंग (जन भागीदारी) के माध्यम से अपडेट किया जाएगा. चुनाव आयोग का यह प्रोग्राम 15 अक्टूबर तक चलेगा.







नाव आयोग के कार्यक्रम के तहत हर परिवार के एक मतदाता को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा. इसके बाद वह व्यक्ति मतदाता रजिस्ट्रेशन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड करेगा और अपने या अपने परिवार के बारे में यह ब्यौरा उसमें डालेगा. इनकी पुष्टि ब्लॉक लेवल अधिकारी (बीएलओ) करेंगे. इस प्रोग्राम का मकसद मतदाताओं को मतदाता सूची ब्योरे का आकलन करने, स्वयं सत्यापन करने और अगर कोई गलती रह गई तो उसे दुरुस्त करने के लिए सशक्त बनाना है.





चुनाव आयोग के मेगा मिलियन अभियान की शुरुआत सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में हो रही है. इसे राज्य मुख्यालय स्तर पर 36 सीईओ, जिला स्तर पर 740 जिला चुनाव अधिकारी और करीब दस लाख चुनाव केंद्रों पर बीएलओ और चुनाव पंजीकरण अधिकारी करेंगे. इसके बाद रिव्यू ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा, जिसकी अंतिम तिथि एक जनवरी 2020 है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. ईवीपी कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा.





ऑनलाइन भी कर सकेंगे






वोटर NVSP वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वेरिफिकेशन करा सकते हैं. या फिर इलेक्शन कमीशन के वोटर हेल्पलाइन एप की मदद ले सकते हैं. ऑफलाइन वोटर वेरिफिकेशन के लिए वोटर सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर आदि पर जरूरी कागजात लेकर जाया जा सकता है. 






क्या है तरीका ?


वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए आपको पहले nvsp.in पर मोबाइल नंबर, मतदाता कार्ड नंबर और ईमेल के साथ रजिस्टर करना होगा. आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं. हर वोटर के सत्यापन में एक आईडी अपलोड करनी है. जब वोटर अपनी सूचनाएं वेरिफाई कर देगा, उसके बाद BLO भी स्मार्टफोन के साथ उसे वेरिफाई करने घर-घर जाएंगे. वोटर को अपनी आईडी और बाकी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे





कौन से दस्तावेज चाहिए ?



वोटर की डिटेल वेरिफाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट में चुनाव आयोग ने तीन और डॉक्युमेंट जोड़े हैं. ये डॉक्युमेंट पैन कार्ड, RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए नए पानी/टेलिफोन/बिजली/गैस कनेक्शन बिल हैं. बिल आवेदक या उसके निकट संबंधी जैसे माता-पिता के नाम पर होने चाहिए.






इन दस्तावेजों का भी कर सकते हैं उपयोग



वोटर आईडी के सत्यापन के लिए पहले से जो 7 डॉक्युमेंट स्वीकार किए जाते हैं, उनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी/अर्धसरकारी अधिकारियों के लिए आईडी कार्ड, बैंक पासबुक और किसान पहचान पत्र शामिल हैं.







आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.








Call / Whatsapp :- 9470849403, 9973067723, 9199919914





Wednesday, September 11, 2019

1128 मदरसों में 3381 Science Teacher की बहाली अस्तागित






बिहार के सरकारी 1128 मदरसों में 3381 Science Teacher की बहाली की प्रक्रिया की फ़िलहाल रोक दिया गया है | 19 सितंबर से ही बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन देना था | दरअसल तीन साल से विभिन्न मदरसों में साइंस के 190 नियोजित शिक्षक बहाल है | इनका मानदेय 6 हजार प्रति माह है | इन शिक्षको को ३ माह बाद भी मानदेय नहीं मिला इधर मदरसा बोर्ड ने नए साइंस शिक्षको की बहाली के लिए प्रक्रिया का ऐलान कर दिया | 

Tuesday, September 10, 2019

आंगनबाड़ी में सहायिका और सेविका पद के लिए वैकेंसी





आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बहाली निकली है. समेकित बाल विकास सेवा के तहत आंगनवाड़ी सहायिका, सेविका के लिए वैकेंसी निकाली हैं. अगर आप इसमें जॉब करना चाहते है तो इन पदों के लिए 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है |








ऑनलाइन एप्लीकेश प्रोसेस 5 सितंबर से शुरू हो चुका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2019 है. फॉर्मल मेगा लिस्ट 25 सितंबर को पब्लिश की जाएगी. ऑब्जेक्शन्स एक्सेप्ट करने की तारीख 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक है. आम सभा की तारीख 2-15 अक्टूबर तक है.








योग्यता समझ ले

अप्लाई करने वाले इच्छुक कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक हो. उम्र में छूट नियमों के मुताबिक दी जाएगी. किसी भी कैटेगिरी के कैंडीडेट्स के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. दोनों पदों के लिए पढ़ें शैक्षणिक योग्यता.
सहायिका पद के लिए- इस पद के लिए सिर्फ वही महीला कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकती हैं, जिनके पास बिहार अधिवास और मतदाता पहचान पत्र हो. इसके लिए कैंडीडेट्स 8वीं पास हो.
सेविका पद के लिए भी सिर्फ महिलाएं की अप्लाई कर सकती हैं. इस पद के लिए अप्लाई करने वाली कैंडीडेट्स 10वीं पास हो. उनके पास बिहार अधिवास और मतदाता पहचान पत्र ज़रूर होना चाहिए.


मधेपुरा, सुपौल के लिए अभी नहीं निकला है |







आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.

Sunday, September 8, 2019

Bihar TET 09-09-2019 से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन





बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET) 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी.





फॉर्म (BTET Form) 9 से 18 सितंबर तक भरे जाएंगे |






 इस बार परीक्षा का कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, एससी-एसटी और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत तय किया गया है. बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Bihar STET) में वहीं शामिल हो सकते हैं जिनके स्नातक या स्नातकोत्तर में 50 फीसदी प्राप्तांक होंगे. माध्यमिक (9वीं और 10वीं) यानी पेपर-1 के सात विषयों के लिए 25 हजार 270 रिक्तियों पर आवेदन लिये जायेंगे |







वहीं उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) यानी पेपर-2 के लिए भी सात विषय के लिए 12 हजार 65 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए 1 पेपर की आवेदन फीस 500 रुपये है. यदि आप दोनों पेपर के लिए आवेदन करेंगे तो आपको 800  रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग लोगों के लिए 1 पेपर की आवेदन फीस 300 रुपये और दोनों पेपर की फीस 500 रुपये है.







बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर 1 और 2 दोनों ही  150-150 अंकों का होगा. इसमें 100 अंकों की परीक्षा विषय-वस्तु से संबंधित और 50 अंक शिक्षण, कला और अन्य दक्षता की परीक्षा के लिए निर्धारित है. 








BSEB STET 2019 Application Form has been Released on 9th September 2019. Click Here to Apply Online.



Click Here to Login.












Important Dates
Submission of Online Application from09 to 18 September 2019
Downloading Admit Card through websiteFrom Last week Of October 2019
Date of Examinations07 November 2019









आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.


फेसबुक पे हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

यूट्यूब पर सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Wednesday, September 4, 2019

बिहार में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका अब 11-09-2019 तक आवेदन कर सकते है |



ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर डेढ़ हजार से ऊपर नौकरियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि विभाग ने इन पदों पर 1063 भर्तियां निकाली हैं।






महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-


आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रथम तिथि- 05 अगस्त, 2019
आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 07 सितंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रथम तिथि- 05 अगस्त, 2019

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2019


पदों का विवरण (Vacancy Details)-
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 1063
आवेदन शुल्क (Application Fees)-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष कैंडिडेट्स के लिए- 100 रुपये
सभी महिला और एससी/एसटी/पीडब्लूडी कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।



योग्यता (Qualification)-
इन पदों को आवेदन करने के लिए आपके पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। कक्षा 10वीं में अंग्रेजी और गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन करना भी जरूरी है। साथ ही साथ उम्मीदवार किसी एक ऐसी रीजनल भाषा का अध्यन किया हो, जिसको भारतीय संविधान के सूची 8 में शामिल किया गया हो। इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।


चयन (Selection)-
इस पद पर चयन के लिए एक ऑटोमेटिक मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर, 2019 से पहले भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। या शाहिद डिजिटल सेवा मस्जिद रोड रामनगर बाज़ार से भी आवेदन कर सकते है |





आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं:

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...