Wednesday, December 4, 2019

Bihar D.El.Ed ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020-22





Short Information:-Bihar School Examination Board (BSEB), Patna Is Invited Online Application Form For Taking Admission In Diploma In Elementary Education (D.El.Ed) For Two Years Course Program For Session 2020-22 Through Joint Entrance Examination-2020. Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.









Educational Qualification

  • Minimum Qualification:- Intermediate/ 10+2 or Equivalent Examination Pass With At Least 50% Marks For General Category and All Reserved Category Candidates will be given 5% relaxation.






Age Limitation

  • Age as on 01.01.2020
  • Minimum Age: 17 Years
  • Maximum Age: No Limit





Application Fee

  • UR/ EWS/ BC/ EBC: Rs. 960/-
  • SC/ ST/ Divyang: Rs. 760/-
  • Pay Application Fee Via Debit Card/ Credit Card/ Net Banking.




आवेदन की प्रक्रिया दो चरण में पूर्ण होगी। (I) पंजीकरण(II) फॉर्म भरना |
(I) पंजीकरण- प्रथम बार में अभ्यर्थी "Register (New Candidate)" पर क्लिक करें| तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर Subject Applied वित् (i) Arts/ Commerce (ii) Science (iii) Urdu चुनेगे ।
इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन क्लिक करेंगे | आवेदक को "Submit and Continue" बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानी पूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी | Submit करने के पश्चात आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर (आई0डी0) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे log In कर सकेंगे |
(II) फॉर्म भरना- आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Log In करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे | उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे |
पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति : भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (Registration Slip) उत्पन्न (Generate) होगा। आवेदक "Print Registration" बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं |
अपलोड रंगीन फोटो ग्राफ एवं हस्ताक्षर : अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5cm था होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए | * रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए | * फोटो खींचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।






Official Website Click Here


No comments:

Post a Comment

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...