सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाया गया रामनगर महेश मधेपुरा बिहार HDFC डीजी गांव जो गांव मे शहर जैसी सुविधा प्रदान कर रहा है और गाँव मे अपनी डिजिटल पहचान स्थापित कर रहा है।
सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड #डीजी_गांव
रामनगर महेश मधेपुरा बिहार
Common service centre द्वारा गांव को Digital बनाने के लिए नया अभियान शुरू किया है जिसमें सभी गांव को Digital रूप से सक्षम बनाया जाएगा जिससे प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा होगा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गांव को Digital बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं जो कि सफल रहे हैं गांव में Digital रूप से लेनदेन और शिक्षा के क्षेत्र में Digital रूप को काफी बढ़ावा दिया है जिससे गांव का
विकास तेजी से हो और गांव के लोग कंप्यूटर चलाना सीखे और छोटे और लघु उद्योग से भी जुड़े जिससे गांव का विकास हो सके इसी को आगे बढ़ाने के लिए Digital विलेज सेवा शुरू की गई है और इस सेवा का कार्यभार सीएससी Common service centre संचालक VLE को सौंपा गया है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अभियान में CSC E governance Service India Ltd को Digigaon अभियान में शामिल किया गया है |
सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड गांव को डीजी गांव में बदलने जा रहा है यह देश के ग्रामीण और दूरदराज के कोनों में अपनी पहुंच बढ़ाकर और हर घर तक अपनी पहुंच कायम करके डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रचार व प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है |
डीजे गांव का मुख्य उद्देश्य से निम्नलिखित हैं :-
पूरी ग्राम पंचायत को Wi-Fi / internet connectivity के माध्यम से पूरे गांव को कवर करना है ताकि पूरी ग्राम पंचायत के लोगो को इन्टरनेट की सुविधा मिल सके !
शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के तहत पूरी ग्राम पंचायत को शिक्षा के सभी साधन मुहैया कराए जाएंगे जिनमें से कंप्यूटर लैब फैसिलिटी और K-yan संलग्न है इसके तहत पूरी ग्राम पंचायत में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी
और मुफ्त उनको कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी जिससे उनको डिजिटलीकरण में जोड़ा जा सके
स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत डीजी गांव में स्वास्थ्य से संबंधित कई प्रकार की मशीनें प्राप्त होंगी जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके और उस मशीन के माध्यम से कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जांच संभव हो सकेंगी
Banking सेवा के अंतर्गत बहुत सारे प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से जागरूक किया जा सके
और कई प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम किए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्रामीण लोग डिस्टल कैशलेस लेनदेन कर सकें,और HDFC के सहयोग से BC Point खोले जा रहे है ताकि ग्राम पंचायत के लोगोको बैंकिग कार्य के लिये बाहर न जाना पडे!
Dear madam/
ReplyDeletesir