Sunday, October 17, 2021

बिहार पंचायत चुनाव 2021 अपना चुनाव चिन्ह और चुनाव रिजल्ट 2021 ऑनलाइन देखे

 



बिहार निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने पंचायत चुनाव के हर पद के लिए चुनाव चिह्न भी तय कर दिया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि आयोग द्वारा मुखिया पद के लिए 36 तो सरपंच पद के लिए 21 चुनाव चिन्ह निर्धारित किया है। इसी प्रकार जिला परिषद पद के लिए 20, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10, वार्ड सदस्य पद के लिए 20 तथा पंच पद के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किया गया है। इसके अलावे आयोग ने अंगुठी, जोड़ा हिरण, मुर्गा व कछुआ सहित 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे हैं।



मुखिया पद के लिए:

छड़ी, मोबाइल, उगता हुआ सुरज, किताब, वायुयान, खजूर का पेड़, पपीता, ऊंट, मोर, गाजार, मोतियों की माला, ढ़ोलक, कलम और दवात, पुल, ब्रश, कैमरा, चिमनी, ब्लैक बोर्ड, सेव, केतली, काठ की गाड़ी, कुआं, ट्रॉफी, बैगन, टेलिविजन, जंजीर, एवं सिकटी शामिल है।



वार्ड सदस्य पद के लिए:

पीपल का पत्ता, चश्मा, टेबल, फैन, दिवाल घड़ी, स्कूटर, आम, चम्मच, घड़ा, कुल्हाड़ी, बकरी, रोड रोलर, नाव, कार, तबला सहित अन्य शामिल है।


सरपंच पद के लिए :

चौका-बेलन, नल, बल्ब, जोड़ा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी, हल, एवं टमटम शामिल है।


वार्ड पंच पद के लिए:

गुड़िया, चापाकल, टार्च, टैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरु, कबूतर व बल्ला शामिल है।


पंचायत समिति सदस्य पद के लिए:


नारियल, चरपाई, कप प्लेट, डोली, कुदाल, जीप, गैस सिलेंडर, कंघा एवं फ्रॉक शामिल है।



बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021

बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें से कुछ चरणों का चुनाव प्रक्रिया पूरा हो चुका है | 26 सितंबर 2021 से प्रथम चरण का चुनाव का शुरुआत किया गया था और लास्ट 11 चरण का चुनाव दिसंबर महीने के लास्ट तक पूरा हो जाएगा अगर आपके पंचायत में चुनाव होने के बाद परिणाम घोषित हो चुका है तभी आप आपने पंचायत का चुनाव परिणाम ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे |



Important Links

अपना चुनाव चिन्ह देखे:- Click Here
 
Official Website:-    Click Here                   

Check Panchayat Result:-    Click Here

1 comment:

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...