Monday, August 23, 2021

UAN LABOUR CARD/ ESHRAM CARD KYA HAIN ?



सीएससी के माध्यम से लगभग 43.7 करोड़ लेबर / श्रमिको 

का CSC UAN eShram CARD बनेगा !

 


CSC UAN CARD आप ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकते हैं ! UAN कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का बनेगा ! CSC के माध्यम से असंगठित कामगारों का डाटा सरकार इकट्ठा करेगी !





यह एक प्रकार का कार्ड होगा ,जिसमें लेबर की संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) ! लेबर किस क्षेत्र में कुशल कामगार है ,इससे भारत सरकार के पास पूरे देश का डाटा होगा ! वह जो भी स्कीम लाना चाहेंगे इस डाटा के आधार पर धरातल पर स्कीम को लागू कर पाएंगे ! भारत सरकार के पास अभी यह पूरी जानकारी नहीं है ,कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग हैं ! CSC UAN eShram CARD लेबर कार्ड बन जाने से प्रत्येक व्यक्ति का टाटा सरकार के पास होगा !


किनका बनेगा CSC UAN ESHRAM CARD ?

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं|


छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूरों
शेयर प्रॉपर
मछुआरों
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी बनाने वाले लोग
लेबलिंग और पैकेजिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कार्य
बुनकरों
बढ़ई
नमक का कार्य
ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !



असंगठित मजदूर कार्ड योजना के फायदा कहाँ कहाँ मिलेंगे


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक किफायती घर का लाभ


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन


नि:शुल्क चिकित्सा उपचार


बच्चों को मुफ्त शिक्षा


नि:शुल्क प्रशिक्षण


मृत्यु में राहत सहायता


पात्रता मापदंड


आवेदक एक श्रमिक होना चाहिए।


श्रम किसी भी प्रकार की सरकार या अनुबंध सेवा में नहीं होना चाहिए।


एक करदाता नहीं होना चाहिए।


कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।





नि:शुल्क UAN LABOUR CARD/ ESHRAM CARD बनाने के लिए आज ही संपर्क करे:- शाहिद डिजिटल सेवा मस्जिद रोड रामनगर बाज़ार मधेपुरा 

Mob- 9470849403, 9973067723, 9199919914


No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...