Saturday, August 28, 2021

बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-21



बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शैक्षणिक वर्ष 2020-21 का ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।



बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2020-21


 प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति: यह स्कालरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो Class 1st to 9th में पढ़ते हैं। 


पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति: यह स्कालरशिप उन विद्यार्थियों को दी जाती है, जो उच्च माध्यमिक (10+2) शिक्षा ग्रहण कर रहे हो।



बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा। जो छात्र आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों में आते हैं। वे बिहार छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र हैं।



वेसे सभी छात्र जिन्होंने इंटरमीडिएट में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वे इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।



जिन छात्रों के पास पात्रता है और जो राज्य सरकार या निजी संस्थानों में अपनी शिक्षा का ग्रहण कर रहे हैं। वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से Bihar Post-matric Scholarship Scheme 2020-21 के लिए आवेदन कर सकते हैं।


बिहार स्कालरशिप स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए पारिवारिक सालाना आय सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए अलग-अलग है।

जो छात्र पहले से ही किसी और संस्था से स्कालरशिप प्राप्त कर रहे हैं, वे छात्र आवेदन के पात्र नहीं होंगे। बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है। ये डाक्यूमेंट्स आवेदन के समय ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।




Bihar Post-matric Scholarship Scheme हेतु जरुरी दस्तावेज-
1.दो पासपोर्ट आकार की फोटो
2.आधार कार्ड के एक प्रतिलिपि
3.आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
4.जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
5.स्कूल/कॉलेज की मार्कशीट या प्रमाण प्रत्र




पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और पात्र छात्र इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। Bihar Post-matric Scholarship Scheme हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।


Monday, August 23, 2021

UAN LABOUR CARD/ ESHRAM CARD KYA HAIN ?



सीएससी के माध्यम से लगभग 43.7 करोड़ लेबर / श्रमिको 

का CSC UAN eShram CARD बनेगा !

 


CSC UAN CARD आप ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकते हैं ! UAN कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का बनेगा ! CSC के माध्यम से असंगठित कामगारों का डाटा सरकार इकट्ठा करेगी !





यह एक प्रकार का कार्ड होगा ,जिसमें लेबर की संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) ! लेबर किस क्षेत्र में कुशल कामगार है ,इससे भारत सरकार के पास पूरे देश का डाटा होगा ! वह जो भी स्कीम लाना चाहेंगे इस डाटा के आधार पर धरातल पर स्कीम को लागू कर पाएंगे ! भारत सरकार के पास अभी यह पूरी जानकारी नहीं है ,कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग हैं ! CSC UAN eShram CARD लेबर कार्ड बन जाने से प्रत्येक व्यक्ति का टाटा सरकार के पास होगा !


किनका बनेगा CSC UAN ESHRAM CARD ?

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं|


छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूरों
शेयर प्रॉपर
मछुआरों
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी बनाने वाले लोग
लेबलिंग और पैकेजिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कार्य
बुनकरों
बढ़ई
नमक का कार्य
ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !



असंगठित मजदूर कार्ड योजना के फायदा कहाँ कहाँ मिलेंगे


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक किफायती घर का लाभ


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन


नि:शुल्क चिकित्सा उपचार


बच्चों को मुफ्त शिक्षा


नि:शुल्क प्रशिक्षण


मृत्यु में राहत सहायता


पात्रता मापदंड


आवेदक एक श्रमिक होना चाहिए।


श्रम किसी भी प्रकार की सरकार या अनुबंध सेवा में नहीं होना चाहिए।


एक करदाता नहीं होना चाहिए।


कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।





नि:शुल्क UAN LABOUR CARD/ ESHRAM CARD बनाने के लिए आज ही संपर्क करे:- शाहिद डिजिटल सेवा मस्जिद रोड रामनगर बाज़ार मधेपुरा 

Mob- 9470849403, 9973067723, 9199919914


Friday, August 20, 2021

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23



बिहार के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में D.El.Ed कोर्स में Admission लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है।

------------------------------------------------------------------------------------------

Bihar Board BSEB D.El.Ed Application Form 2021

------------------------------------------------------------------------------------------

संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जगह महाविद्यालय में प्राप्त आवेदन के आधार पर मेघा सूची बनाए जाएंगे। मेघा सूची के आधार पर नामांकन ली जाएगी। 

 ___________________________________________________________

Last Date to Online Apply:- 01 सितंबर 2021





D.El.Ed. District Wise Apply Link:-


-------------------------------------------------------------------------

DIET Madhepura:- 👉                           Click Here


PTEC Sukhasan:-👉                              Click Here


DIET Forbesganj:- 👉                           Click Here










 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...