Wednesday, January 6, 2021

खेत का लगान ऑनलाइन भरे | किसी भी जमीन का रसीद कैसे काटे घर बैठे ?

 बेगेर कर्मचारी मुंशी के चक्कर लगाये आप आसानी से अपने जमीन का लगान रसीद कटवा सकते है.


                             ऑनलाइन रसीद काटने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े:.......







जमीन का लगान ऑनलाइन भुगतान के अनेको फायदें हैं.. रियल टाइम में राजस्व विभाग के पास आपका लगान का पैसा तुरंत  जमा हो जाता है. और आप को अतरिक्त शुल्क भी नहीं देना परता है.




खाता संख्या के अनुसार खतियान एवम रजिस्टर 2 देखे

Official Website भू लगान लिंक:- http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

परिमार्जन पोर्टल

जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको वहां पर 5 आप्शन दिखेगा

  • रजिस्टर II देखे
  • लगान बकाया देखे 
  • पिछला लगान देखे
  • ऑनलाइन भुगतान करे
अब आते है मैं पॉइंट पर की आको इन सभी आप्शन में से ऑनलाइन भुगतान करे वाले आप्शन को चुनना है तो आपको एक नया पेज खुलेगा.

इसी पेज पर आपको अपने जमीन का पूरा रिकॉर्ड खोजना है और इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी इन सब रिकॉर्ड का जैसे की

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का का नाम
  • मौजा का नाम
  • खाता नंबर

रिकॉर्ड खोजने के लिए या तो आपको अपने जमाबंदी नंबर पता होना चाहिए ताकि आप अपने जमाबंदी नंबर से ही भाग वर्तमान और पृष्ठ वर्तमान खोज सकते है या आपको अपने plot का खाता नंबर पता होना चाहिए और इसके बाद सर्च करे |


सर्च करने के बाद जब आपके जमीन का रिकॉर्ड दिखेगा तो वहां पर राईट साइड मतलब दाहिने साइड में देखे वाला आप्शन मिलेगा उसको जब आप क्लिक करेंगे तो फिर आपके जमीन का पूरा रिकॉर्ड आएगा की कब से कब तक का जमीन का रसीद कट चूका है और कब से कब का काटना है और कितना भू लगान बाकि है फिर उसके बाद ऑनलाइन आप पेमेंट कर देंगे |




जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे तो उसके बाद आपको अपने जमीन का रसीद मिल जायेगा और इस तरह आप आसानी से अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन देख सकते है और ऑनलाइन कर सकते है |







आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.

फेसबुक पे हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे

यूट्यूब पर सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे

1 comment:

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...