Wednesday, September 2, 2020

SSB कांस्टेबल भर्ती 2020 : सशस्त्र सीमा बल में 10वीं पास के लिए 1522 भर्तियां


 




गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 






शैक्षणिक योग्यता 


कांस्टेबल (ड्राइवर)

- आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष 
- 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस 


कांस्टेबल (लेबोरेट्री)
-
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास । लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट। 


कांस्टेबल (वेटरिनेरी) 
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास 


कांस्टेबल (आया) 
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड
- एक साल का अनुभव


कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास 
एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा 



कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर)
आयु सीमा - 18 से 23 वर्ष  
- 10वीं पास, एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा 


आयु सीमा में छूट 
धिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।






वेतनमान - 
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) - लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते


आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए - 100 रुपये 
एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं 

आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। 






आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.




No comments:

Post a Comment

✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person

  ✅ Bihar SIR 2025 Draft Roll | अपने नाम की जांच करें मेरे केंद्र पर - Wasim Raza, Rural Authorized Person 🌐 आपके अधिकार, आपके वोट का सम्म...