Saturday, September 12, 2020

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना 2020








मुख्यमंत्री इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना आवेदन 2020











                     कन्या उत्थान योजना 2020







मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना 2020 के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | इस योजना के अंतर्गत अविवाहित बालिका को सरकार के द्वारा कुछ पैसे प्रोत्सहन राशी के रूप में दिया जाता है| इस योजन के लिए आवेदन हर साल लिया जाता है ऐसे में 2020 में इंटरमीडिएट पास करने बाली छात्राओ की आवेदन करने का मौका फिर से दे दिया गया है ऐसे में इसका आवेदन आप खुद ऑनलाइन ही कर सकते है.इस योजना के तहत बालिका को 10000 रूपए का राशी प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है ऐसे में उन सभी छात्रों को ये पैसा मिलने वाला है जो की 2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास किये है.




इसके लिए पात्र सभी छात्राओं को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अंतरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में उत्तर इन सभी कोटि के छात्राओं की जिला वार एवं स्थान वार विवरण अपलोड कर दिया गया है। अपने लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि NIC के द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल को एक कल्याण विभाग के माध्यम से सूचनाओं को जांच कर कल्याण विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है।







                          Eligbilty (पात्रता)


  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका को इंटरमीडिएट 2020 में पास होना जरुरी है
  • इस योजना में सिर्फ अविवाहित बालिका को ही लाभ दिया जाता है
  • योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खता होना जरुरी है





            Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)



  • Application Start Date:- 12/09/2020
  • Application End Date:- Not Clear







       Important Documents (महत्वपूर्ण कागजात)


  • बैंक खता
  • बैंक IFSC कोड
  • बैंक शाखा नाम
  • आधार नंबर
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर






              Important Link (महत्वपूर्ण लिंक)


Apply Online               Click Here

Student List Check     Click Here

Application Status      Click Here    

Official Website          Click Here












आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.



 

Wednesday, September 2, 2020

SSB कांस्टेबल भर्ती 2020 : सशस्त्र सीमा बल में 10वीं पास के लिए 1522 भर्तियां


 




गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 






शैक्षणिक योग्यता 


कांस्टेबल (ड्राइवर)

- आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष 
- 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस 


कांस्टेबल (लेबोरेट्री)
-
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास । लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट। 


कांस्टेबल (वेटरिनेरी) 
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास 


कांस्टेबल (आया) 
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड
- एक साल का अनुभव


कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर)
- आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष 
- 10वीं पास 
एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा 



कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर)
आयु सीमा - 18 से 23 वर्ष  
- 10वीं पास, एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा 


आयु सीमा में छूट 
धिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।






वेतनमान - 
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) - लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते


आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए - 100 रुपये 
एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं 

आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। 






आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.




 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...