Saturday, February 15, 2020

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों को मिलेगा केसीसी लोन



धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी लोन) देने हेतु जिले के सभी इलाकों में एक पखवारे का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 से 27 फरवरी तक केसीसी ऋण दिलाने को लेकर अभियान चलेगा। डीएम ने कहा कि इस योजना के तहत संबंधित किसानों की पूरी डिटेल्स विभाग के पास है। इसलिए उन्हें किसी तरह का कोई अतिरिक्त कागजात देने की जरूरत नहीं है। उन्हें एक पेज का फार्म भरकर निकटतम बैंक शाखा व किसान सलाहकार के पास जमा कर देना है।








इन बिंदुओं पर दिए गए निर्देश --
- ग्राम सभा कर पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी लोन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
- पीएम किसान योजना के लाभुकों का जमीन से संबंधित ब्योरा पोर्टल पर सत्यापित है।
- फिर से कोई कागजात जमीन से संबंधित 1.60 लाख तक के आवेदन के साथ नहीं लेना है। आंकड़ों पर एक नजर ----
- जिले में कुल कृषि योग्य भूमि दो लाख 47 हजार 721 हेक्टेयर है।
- जिले में कुल रैयती कृषकों की संख्या दो लाख तीन हजार 555 है।
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुल आवेदनों की संख्या तीन लाख 76 हजार 33 है।
- जिलास्तर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा सत्यापित कर अग्रसारित आवेदनों की संख्या तीन लाख चार हजार 679 है।
- पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड आवेदनों की संख्या दो लाख 97 हजार 156 है।





आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.


1 comment:

  1. Hi there, I found your blog via Google while searching for such kinda informative post and your post looks very interesting for me. Digital Seva

    ReplyDelete

 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...