Sunday, April 11, 2021

Bihar Board 10th Scrutiny 2021 Apply Link: बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटिनी Link जारी हो चूका है |



बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2021 10th: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)  कक्षा 10 परीक्षा के उम्मीदवारों से ऑनलाइन स्क्रूटनी आवेदन स्वीकार करेगा।



मैट्रिक परीक्षा में पास होने वाले जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं है, वो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका दिया है। परीक्षार्थी एक2 विषय या किसी भी विषय के प्राप्त प्राप्तांक पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपए फीस देनी होगी। स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से कर सकते हैं।




बिहार बोर्ड  मैट्रिक रिजल्ट से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने रिजल्ट की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन निचे दिए लिंक से आसानी से कर सकते है........








Sunday, April 4, 2021

कंफर्म, ब‍िहार मैट्र‍िक र‍िजल्‍ट आज जारी होगा.

  बि‍हार विद्यालय परीक्षा सम‍ित‍ि पांच अप्रैल यानी आज दोपहर बाद 3:30 बजे पर‍िणाम जारी करेगी।


बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार 10 वीं रिजल्ट 2021 की तारीख और समय के बारे में खबर की घोषणा की गई है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2021 आज यानी 5 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए हमने सभी ऑफिसियल लिंक यहाँ दिए गए है जो समय अनुसार चालू कर दिए जायेग




Thursday, April 1, 2021

Bihar Board 12th scrutiny: अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो कराएं स्क्रूटनी

इंटर रिजल्ट में अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो करें अप्लाई.





Bihar Board 12th scrutiny 2021 apply: कैसे करें आवेदन



स्क्रूटनी के लिए आपको बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपके पास 01 अप्रैल 2021 से लेकर 07 अप्रैल 2021 तक का समय रहेगा। 


प्रति विषय 70 रुपये फीस भरनी होगी।


 📢 रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - आपका भरोसेमंद सेंटर WR Enterprises!   A pply Online: Click Here 🌟 क्यों चुनें ...